East Singhbhum : बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में एनएसपीसी जमशेदपुर और चिराग इलेवन आसनबनी जीते
घाटशिला : एनएसपीसी के महेश व चिराग इलेवन के राजू मैन ऑफ द मैच बने
घाटशिला. मऊभंडार में खेली जा रही बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये मैचों में एनएसपीसी जमशेदपुर और चिराग इलेवन आसनबनी की टीम ने मैच जीत कर दूसरे दौर में प्रवेश किया. एनएसपीसी का मुकाबला आरजेसीसी गोपालपुर से हुआ. टॉस एनएसपीसी ने जीत कर क्षेत्ररक्षण किया. आरजेसीसी की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाये. जिसमें विष्णु ने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 28 रन बनाये. नीरज और विष्णु ने 3-3 विकेट झटके. एनएसपीसी की टीम 9.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बना कर मैच 3 विकेट से जीत लिया. महेश ने 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 40 और नीरज 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 30 रन बनाये. विजय और मेहता ने 2-2 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एनएसपीसी के महेश को मिला.
चिराग की टीम ने छह विकेट खोकर 141 रन बनाये
वहीं, दूसरे मैच में मैक्स का मुकाबला चिराग इलेवन से हुआ. टॉस मैक्स की टीम ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण किया. चिराग की टीम 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन बनायी. राजू ने 9 छक्के और दो चौकों की मदद से 72 रन बनाये. उमेश चार छक्कों की मदद से 24 रन बना कर नाबाद रहा. कालू और विष्णु ने 2-2 विकेट लिये. मैक्स की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी और मैच 35 रनों से हार गयी. रंजन 27 और सूरज ने 17 रन बनाये. रमेश चार और अजीत ने दो विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चिराग इलेवन के राजू को मिला.
आज के मैच:
चंदन इलेवन जमशेदपुर और जेबीसी जेम्को जमशेदपुर, एनसीसी इलेवन जमशेदपुर और मानचेस्टर इलेवन जमशेदपुर, लीवरपुल ए जमशेदपुर और डीबीएन ब्रदर्स डुमरिया के बीच.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
