East Singhbhum News : विधायक संजीव सरदार ने निर्मल महतो को याद किया

झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित झारखंड भवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

By ATUL PATHAK | August 8, 2025 11:56 PM

पोटका. झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित झारखंड भवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि निर्मल महतो केवल एक नाम नहीं, बल्कि झारखंड की पहचान हैं. उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए जो आंदोलन किया, वह आने वाली पीढ़ियों को अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा. विधायक ने यह भी कहा कि निर्मल महतो का बलिदान हमें सिखाता है कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है