East Singhbhum News : गालूडीह में पड़ोसियों ने महिला को पीटकर किया घायल, शिकायत
गालूडीह थाना के भालुकखुलिया निवासी राजेश महतो की पत्नी लक्ष्मी प्रिया महतो ने पड़ोसी अरुण गोराई, उसकी पत्नी संतोषी गोराई, बेटी सुनीता गोराई और पीहू गोराई के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर थाना में शिकायत दर्ज करायी है
गालूडीह.
गालूडीह थाना के भालुकखुलिया निवासी राजेश महतो की पत्नी लक्ष्मी प्रिया महतो ने पड़ोसी अरुण गोराई, उसकी पत्नी संतोषी गोराई, बेटी सुनीता गोराई और पीहू गोराई के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. लक्ष्मी प्रिया महतो ने बताया कि तीन अगस्त को उनकी बकरी पड़ोसी के घर के बाहर घास चल रही थी. यह देख संतोषी गोराई बकरी को पीट दिया. मैंने इसका विरोध किया तो अरुण गोराई, उसकी पत्नी संतोषी गोराई, बेटी सुनीता गोराई और पीहू गोराई ने मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. घायल को निरामय हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया. अरुण गोराई का कहना है कि मारपीट दोनों तरफ से हुई है. बकरी ने घर के बाहर पौधा खायी थी. इस कारण विवाद बढ़ा. चोट दोनों पक्षों को लगी है. इलाज के लिए पैसा दे रहे थे उन्होंने नहीं लिया. मैं घर पर नहीं था. मारपीट के बाद घर पहुंचा. मारपीट के बाद मैंने भी पत्नी का इलाज कराया है. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत गालूडीह थाना से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
