East Singhbhum News : दुर्गा पूजा से नकारात्मक उर्जा समाप्त होती है : संजीव

विधायक ने महागौरी की पूजा कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि मांगी

By ATUL PATHAK | September 30, 2025 11:17 PM

पोटका. महाअष्टमी पर मंगलवार को पोटका के हल्दीपोखर बंगाली पाड़ा स्थित श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार भी सपरिवार पहुंचे. मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. हल्दीपोखर में पूजा-अर्चना के बाद विधायक ने प्रखंड के बांगो, शंकरदा, जादूगोड़ा और डुमरिया समेत अन्य क्षेत्रों के दुर्गा पंडालों का भी भ्रमण किया. उन्होंने ग्रामीणों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी. आयोजकों से भव्य और अनुशासित आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि नवरात्र का पर्व सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक उत्सव भी है. यहां लोग भक्ति, श्रद्धा और सहयोग की भावना से बड़े स्तर पर पूजा का आयोजन करते हैं. यही हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी शक्ति है. मां दुर्गा नकारात्मकता को नाश करती हैं. वहीं महाअष्टमी पर पूजा-अर्चना और पुष्पांजलि देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पूरा माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा. मौके पर उपमुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, बबलू चौधरी, सुकुमार गोप, देव पालित, शुभम बोस, रोहित राम, शुभो पालित, संस्कार एकघरा, कल्याण सरकार, देबू शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है