East Singhbhum News : राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेने स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज का छात्र राजेश रवाना

हरियाणा के कुरुक्षेत्र विवि में 11 से 17 नवंबर तक होगा आयोजन

By AKASH | November 10, 2025 11:46 PM

गालूडीह.

सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड संकाय के विद्यार्थी राजेश कुमार मन्ना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (हरियाणा) के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेंगे. उन्हें सोमवार को रवाना किया गया. उक्त शिविर 11 से 17 नवंबर तक चलेगा. इसमें कोल्हान विवि से चार महिला स्वयं सेवक व चार पुरुष स्वयं सेवक तथा एक कार्यक्रम पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है. शिविर में प्रतिभागियों को नि:शुल्क आवास व भोजन उपलब्ध करायी जायेगी. उनके संस्थान से शिविर स्थल तक आने-जाने का निकटतम मार्ग से रेल की द्वितीय श्रेणी का भाड़ा दिया जायेगा. शिविर में संस्कृति- शैक्षणिक व अन्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें प्रदर्शनी, गीत, संगीत, डिबेट, प्रश्नोत्तरी, स्ट्रीट प्ले, आशु भाषण, पोस्टर मेकिंग, फोक डांस, फोक सॉन्ग,पेट्रियोटिक सॉन्ग आदि प्रतियोगिता होगी. महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सुब्रत कुमार विश्वास, साइ ट्रस्ट के डायरेक्टर तन्मय सिंह सोलंकी व प्राचार्य डॉ बसंत पंडित नेउज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी, सुंदरम प्रियदर्शी, अनूप कुमार ठाकुर, अरिंदम सिंह तथा प्राध्यापिका डॉ अंजु कुमारी, डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, कुमारी प्रियंका, शिवली बाग, नमिता भगत तथा कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है