East Singhbhum News : मुसाबनी-डुमरिया सड़क और पुलिया अधूरी

बड़ी आबादी परेशान : अधूरी पुलिया के कारण अक्सर हो रही दुर्घटना

By ATUL PATHAK | November 21, 2025 11:55 PM

मुसाबनी. मुसाबनी-डुमरिया मुख्य सड़क से प्रखंड कार्यालय, गोहला, नीमडीह होते हुए कन्यालुका तक सड़क निर्माण कार्य दो वर्षों से अधूरा है. सड़क निर्माण कार्य 14 सितंबर, 2023 को शुरू हुआ था. वहीं, 13 मार्च, 2025 तक पूरा करना था. अबतक सड़क निर्माण अधूरा है. बादिया मुख्य सड़क पर अधूरी पुलिया लोगों के लिए परेशानी की सबब बन गयी है. पुलिया का निर्माण 6 माह बंद रहने के बाद फिर कार्य प्रारंभ किया गया है. पुलिया अधूरी रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7.10 किमी लंबी सड़क के निर्माण संवेदक आरके कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है. इसकी लागत 668.13 लाख रुपये है. सड़क निर्माण निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाया है. उक्त सड़क मुसाबनी प्रखंड को धालभूमगढ़ और गुडाबांदा प्रखंड को जोड़ती है. सड़क निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है. सड़क बनने से मुसाबनी प्रखंड के गोहला पंचायत के गोहला, देवली के सब्जी उत्पादक किसानों को अपने सब्जियों को समय पर बाजार पहुंचाने में सहूलियत होगी. सड़क निर्माण पूरा नहीं होने के कारण सब्जी उत्पादक किसान परेशानी झेल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है