East Singhbhum News : छात्राओं ने तिरंगा थीम पर रंगोली, पेंटिंग और राखी बनायी

चाकुलिया नपं कार्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि

By ATUL PATHAK | August 15, 2025 12:02 AM

चाकुलिया.

चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय परिसर में गुरुवार को 2 मिनट का मौन रखकर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी गयी. चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी. एनडी रुंगटा गर्ल्स स्कूल व पीएमश्री कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने तिरंगा थीम पर रंगोली, पेंटिंग, वॉल पेंटिंग और राखी निर्माण कर देशभक्ति का संदेश दिया. आनंद मार्ग के बच्चों ने सामूहिक साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. मौके पर नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी, सफाई कर्मी और सफाई मित्रों ने आरआरआर सेंटर की बढ़ावा देने हेतु लोगों को जागरूक किया. साथ ही साथ उपस्थित लोगों को कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया. सिटी मैनेजर प्रभात उरांव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है