East Singhbhum News : मऊभंडार ने सुरदा को सात विकेट से हराया

18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

By AKASH | December 8, 2025 12:07 AM

घाटशिला.

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को मऊभंडार व सुरदा के बीच मैच खेला गया. राखा काॅपर स्टेडियम में सुरदा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 37 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. असरफ ने 22 गेंदों में 2 चौका, 1 छक्का के मदद से 17 रन बनाये. वहीं, मऊभंडार के गेंदबाज अविनाश कुमार सिंह 3.5 ओवर 4 रन देकर के 5 विकट लिये. लक्ष्य पीछा करते हुए मऊभंडार ने 6.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 42 रन बनाये और मैच सात विकेट जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अविनाश कुमार को दिया गया. मैच के अंपायर रीवानाथ रजक और आशीष सिंह व स्कोरर रायनिता थे. सोमवार को राखा कॉपर स्टेडियम में घाटशिला बी और मऊभंडार के बीच मैच होगा.

बोड़ाम की टीम बनी विजेता

बहरागोड़ा.

बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का लीग मैच रविवार को चाकुलिया एवं बोड़ाम के बीच खेला गया. इसमें बोड़ाम की टीम ने एक विकेट से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चाकुलिया की टीम ने 29.02 ओवर में 109 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गयी. टीम के बल्लेबाज आनंद ने 33 व सुशांत ने 21 रनों की पारी खेली. बोड़ाम टीम के गेंदबाज चिन्मय ने तीन सहदेव एवं कंचन ने दो-दो विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी बोड़ाम की टीम ने 9 विकेट खोकर 23.5 ओवर में 110 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. बल्लेबाज पार्थो ने 16 व कंचन ने 13 रनों की पारी खेली. चाकुलिया के गेंदबाज आनंद ने 6 व श्याम ने एक विकेट झटके. मैच में अंपायर देव रंजन सेनापति व शंकर पाल तथा स्कोरर मनोज पाठक रहे. 8 दिसंबर को पटमदा (ए) एवं केसरदा (ए) के बीच मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है