East Singhbhum News : उचित इलाज से ठीक हो सकते हैं मिर्गी के रोगी
पटमदा सीएचसी में शिविर आयोजित, 278 मरीजों ने जांच करायी
पटमदा. पटमदा स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को जिला स्तरीय दो दिवसीय मिर्गी जांच शिविर का शुभारंभ किया गया. पहले दिन पटमदा, गोलमुरी, जुगसलाई, जमशेदपुर शहरी, मुसाबनी, पोटका और डुमरिया प्रखंड से आये 278 मरीजों की जांच की गयी. एम्स दिल्ली से पहुंची मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ ममता भूषण सिंह, डॉ मयन और डॉ हेमंत ने स्थानीय चिकित्सकों के सहयोग से मरीजों की जांच कर उचित चिकित्सीय सलाह दी. पटमदा चिकित्सा प्रभारी डॉ आरके सिंह और डॉ सोमेन दत्त की देखरेख में मरीजों को जरूरी दवा दी गयी. टीम में डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा, डॉ महेश हेंब्रम, डॉ भेगान हेंब्रम, डॉ मृत्युंजय धावरिया, डॉ विकास मार्डी, डॉ बीआरके सिन्हा, डॉ सुकांत सीट और डॉ बीबी गिरि शामिल थे. शिविर के संचालन में डॉ सौरव मल्लिक, डॉ निगार तरन्नुम, डॉ आरती पांडेय, डॉ दीक्षा सिंघल, डॉ मो शाहबाज अहमद, आनंद सिंह, सरोज मंडल, भास्कर माहली, सुगदा मुर्मू, विप्लव दत्त, सभी सीएचओ व सहिया कर्मियों ने योगदान दिया. शुक्रवार को बहरागोड़ा, घाटशिला, धालभूमगढ़ और चाकुलिया प्रखंड के मरीजों की जांच की जायेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह ने कहा कि उचित इलाज से मिर्गी के मरीज स्वस्थ हो सकते हैं. जिले में सहियाओं के माध्यम से 400 से अधिक मिर्गी के मरीज चिह्नित हुए हैं, इसमें 250 मरीजों की जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
