East Singhbhum News : बिजली प्रवाहित पंखा गिरने से एक मजदूर की मौत, 4-5 की जान बची

हरगौरी साबुन फैक्ट्री की घटना पांच लाख मुआवजा पर सहमति

By ATUL PATHAK | August 13, 2025 11:55 PM

चाकुलिया. चाकुलिया नगर पंचायत स्थित कांकड़ीशोल हरगौरी साबुन फैक्ट्री में मंगलवार की रात करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त काकड़ीशोल निवासी मंगल मुर्मू के पुत्र रूपचांद मुर्मू (30) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, मजदूर के ऊपर बिजली प्रवाहित बड़ा पंखा गिर गया. वह करंट की चपेट में गया. बताया जाता है कि 4-5 अन्य मजदूर भी करंट की चपेट में आये थे. वे बाल बाल बच गये. एक मजदूर ने डंडे से बिजली के तार पर प्रहार किया. इससे बिजली का स्विच बाहर निकल गया. अन्य मजदूर बच गये.

माता-पिता का इकलौता था रूपचांद

मृतक रूपचांद अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसका विवाह हो चुका है. उसे दो वर्ष की एक बेटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर विधायक समीर मोहंती ने अस्पताल जाकर जानकारी ली.

परिजनों से मिले विधायक

बुधवार को विधायक समीर मोहंती ने मृतक के परिवार से मुलाकात की. परिजनों को ढांढस बंधाया. कहा कि दुख की घड़ी में परिवार के साथ में खड़े हैं. विधायक के निर्देश पर फैक्ट्री मालिक व ग्रामीणों की बैठक हुई. फैक्ट्री मालिक तरुण खां ने मृतक के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने पर सहमति जतायी. श्राद्धकर्म के लिए 50 हजार रुपये तत्काल प्रदान किया गया. शेष राशि दो माह के भीतर देने की बात कही . परिजनों व फैक्ट्री मालिक के बीच वार्ता के दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिव चरण हांसदा, गौतम दास, मो गुलाब, असगर खान, विशाल बारीक, संजय घोष, आबु राय, प्रणव बेरा, गबला दत्ता,बिश्वजीत भोल, तापस दास, शुभम दास, सुजीत दास, हिमांशु दास, राशिद खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है