East Singhbhum News : झाटीझरना पंचायत में विकास को नयी रफ्तार, सुदूरवर्ती क्षेत्र मुख्यधारा से जुड़ेंगे

स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल भवन व जाहेरगाढ़ की चहारदीवारी निर्माण से ग्रामीणों में उत्साह

By ATUL PATHAK | January 6, 2026 11:47 PM

गालूडीह. बंगाल सीमा से सटे घाटशिला प्रखंड की सबसे बीहड़ पंचायत झाटीझरना में मंगलवार को विधायक सोमेश चंद्र सोरेन चुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पंचायत के विकास के लिए 1.87 करोड़ रुपये की योजनाओं का सौगात दिया. विधायक ने चार योजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. इनमें फूलझोर गांव में 15 लाख की लागत से जाहेरगाढ़ की चहारदीवारी निर्माण, भोमराडीह गांव में 14.22 लाख रुपये की लागत से जाहेरगाढ़ की चहारदीवारी निर्माण तथा भोमराडीह प्राथमिक विद्यालय में 20 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त दो वर्ग कक्ष निर्माण शामिल है. इसके साथ ही झाटीझरना में 1.37 करोड़ रुपये की लागत से स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का भूमि पूजन भी किया गया. नये साल में योजनाओं की सौगात मिलने से ग्रामीणों में उत्साह और खुशी देखी गयी. मौके पर विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि झाटीझरना सुदूरवर्ती क्षेत्र है, जहां विकास कार्यों को तेजी देने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत को शीघ्र ही मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम में घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, मुखिया पुष्पा सिंह, झामुमो नेता कालीपद गोराई, दुर्गाचरण मुर्मू, काजल डॉन, रतन महतो, सोनाराम सोरेन, अवनी महतो, अशोक महतो, कीनाराम सोरेन, सुकुमार सिंह, बबलू हुसैन, उत्पल पातर, नीलकंठ महतो, सिप्पू शर्मा, देवलाल महतो, राजेश महतो, बाबूलाल मुर्मू, ओपू सरकार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

विधायक ने जरूरतमंदों के बीच 150 कंबल बांटे, पहाड़ पर ठंड से मिलेगी राहत :

झाटीझरना पंचायत के भोमराडीह फुटबॉल मैदान में मंगलवार को कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ. विधायक सोमेश सोरेन ने जरूरतमंदों के बीच 150 कंबल का वितरण किया गया. ठंड के मौसम में कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इस पहाड़ी इलाके में लोगों को अब ठंड से कुछ राहत मिलेगी. विधायक ने कहा कि कुछ दिनों में क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप काफी बढ़ गया है. पारा काफी नीचे आ गया है, जिसके कारण लोग इस मौसम से परेशान है. कंबल वितरण इसीलिए किया गया ताकि कोई भी गरीब असहाय को ठंड से परेशानी न हो.

बाबई रस्सी उद्योग को मशीनों से सशक्त बनाने की घोषणा

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बीहड़ पंचायत झाटीझरना के कई गांवों में मंगलवार को विधायक सोमेश चंद्र सोरेन अपने समर्थकों और घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा के साथ पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर जन समस्याओं की जानकारी ली. पंचायत के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को बाबई रस्सी बनाते देख विधायक उनके बीच पहुंचे. उन्होंने कहा कि झाटीझरना पंचायत बाबई घास और रस्सी उत्पादन के लिए विख्यात है, जो स्थानीय लोगों के रोजगार का प्रमुख साधन है. ग्रामीणों ने बताया कि बाबई घास पहाड़ी इलाकों से लाकर रस्सी बनाकर वे पश्चिम बंगाल के जुगीडीह, कुचिया, बांदवान और झारखंड के गालूडीह व घाटशिला बाजारों में बेचते हैं. विधायक ने कहा कि इस स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों को जल्द ही बाबई रस्सी बनाने की मशीनें उपलब्ध करायी जायेंगी, जिससे अधिक मात्रा में उत्पादन संभव हो सके और समय की भी बचत हो.

पुल निर्माण का दिया आश्वासन:

झाटीझरना के फूलझोर गांव के पास बारिश से ध्वस्त हुआ पुल ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. इससे पंचायत के कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है. ग्रामीणों ने पत्थर और मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से पुल की मरम्मत की है. मंगलवार को मौके पर पहुंचे विधायक का काफिला ग्रामीणों ने रोककर स्थायी पुल निर्माण की मांग की. विधायक ने गाड़ी से उतरकर पुल का निरीक्षण किया और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया.

सोलर जलमीनारें बंद, पेयजल संकट बढ़ा :

झाटीझरना पंचायत के विभिन्न गांवों में लगे सोलर जलमीनार खराब होने से सैकड़ों ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है