East Singhbhum News : गालूडीह : सैलानियों से गुलजार रहे डैम और माता वैष्णो देवी धाम
दिसंबर का महीना और ठंड के मौसम में सन-डे पूरी तरह फन-डे बन गया.
गालूडीह.
दिसंबर का महीना और ठंड के मौसम में सन-डे पूरी तरह फन-डे बन गया. गालूडीह डैम और माता वैष्णो देवी धाम मंदिर पर्यटकों और आम लोगों से रविवार को दिन भर गुलजार रहा. बराज में पश्चिम बंगाल के पर्यटक सैर सपाटा करते दिखे. वहीं डैम के आस पास नदी के किनारे अनेक लोग परिवार-बच्चों और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाते देखे गये. यहां जादूगोड़ा, जमशेदपुर, घाटशिला और आस-पास के लोग घूमने पहुंचे थे. रविवार को छुट्टी का दिन होने से लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया. वहीं उलदा के पास हाइ-वे किनारे स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में आज सुबह से ही भीड़ रही. यहां हर रविवार को भंडारा का आयोजन होता है. लोग परिवार और बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के पूर्व माता के दरबार पहुंचे और मत्था टेका. गालूडीह प्राचीन रंकिणी मंदिर, बराज, माता वैष्णो देवी मंदिर में बंगाल से आने वाले पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस क्षेत्र के बंगाल सीमा पर स्थित द्वारसीनी मंदिर, सातगुड़ूम घाटी और नदी में भी पर्यटक पहुंच रहे हैं. आज रविवार को बुरुडीह डैम, धारागिरी फॉल में भी पर्यटकों की भीड़ रही, जहां लोग मस्ती करते देखे गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
