East Singhbhum News : टाटा स्टील के दो अधिकारियों के खिलाफ बोड़ाम थाना में मामला दर्ज

रैयती भूमि पर जबरन तोड़फोड़ करने व जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

By ATUL PATHAK | August 9, 2025 11:55 PM

पटमदा. मिर्जाडीह निवासी मंगल सिंह ने गुरुवार को टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के दो अधिकारियों के खिलाफ रैयती जमीन पर बने मकान को तोड़ने व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में बोड़ाम थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में मंगल सिंह ने कहा कि 5 अगस्त को मिर्जाडीह स्थित मेरी पुश्तैनी रैयती जमीन पर निर्माणाधीन मकान को टाटा स्टील के अधिकारियों और सीओ की मिलीभगत से बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया गया. ग्रामीणों के विरोध जताने पर टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के सुनील सिंह ने जातिसूचक गाली देते हुए धमकी दी. इसके अलावा टाटा स्टील के राज सिंह ने भी हमें अपमानित किया. यह बातें सार्वजनिक रूप से कही गईं. इसे वहां मौजूद ग्रामीणों ने सुना. यह घटना मेरी प्रतिष्ठा के लिए अपमानजनक है. मंगल सिंह ने घटना में शामिल सुनील सिंह, राज सिंह सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, मकान के ढांचे को दोबारा स्थापित करने एवं मुआवजा दिलाने की मांग की है. मंगल सिंह ने कहा है कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग तथा उच्च न्यायालय की शरण लेंगे.- जिला प्रशासन के साथ मिलकर झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर यह अतिक्रमण हटाया गया था. सारे आरोप गलत हैं.

– राजेश राजन, प्रवक्ता, टाटा स्टील

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है