East Singhbhum News : जय एंड बीरू को हरा मामो एफसी ने जीता खिताब, ~50 हजार नकद मिला
घाटशिला. चिरुगोड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
घाटशिला. घाटशिला की बांकी पंचायत स्थित चिरुगोड़ा के तिलका मेमोरियल क्लब के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. उन्हें दो ग्रुपों में विभाजित किया गया था. ग्रुप-ए के मैच गुरुवार को और ग्रुप-बी के मैच शुक्रवार को खेले गये. फाइनल मुकाबले में मामो एफसी ने जय एंड बीरू बड़ाघाट को हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को 50 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 35 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. सेमीफाइनल में पराजित दोनों टीमों को 15-15 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया.
खिलाड़ियों को पहचान और रोजगार दिला रही हेमंत सरकार :
सोमेश सोरेनमुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन उपस्थित थे. उनका स्वागत समिति के सदस्यों ने गुलदस्ता व माला पहनाकर किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. सोमेश सोरेन ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री मेरे पिता रामदास सोरेन ने फुटबॉल खेल के प्रति काफी संवेदनशील थे. उनकी भावनाओं को किसी भी हाल में ठेस नहीं पहुंचने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में फुटबॉल बेहद लोकप्रिय खेल है. हेमंत सोरेन सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है. प्रतिभावान खिलाड़ियों को पहचान दिलाने के साथ उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, पूर्व कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, पूर्व मंत्री के छोटे पुत्र रूपेश सोरेन, मंगल सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण सोरेन, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, प्रखंड सचिव खुदीराम हांसदा, प्रखंड उपाध्यक्ष दसमथ सोरेन, काजल डॉन, सुजय सिंह, आनंद गोयल, गोपाल कोइरी, विकास मजूमदार, सब्यसाची चौधरी, रायसेन सोरेन, जय सिंह, भरत मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
