East Singhbhum News : क्वार्टर फाइनल में पहुंचा मां रंकिणी इलेवन
मऊभंडार फुटबॉल मैदान में रामदास सोरेन क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन
घाटशिला.
पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन की स्मृति में मऊभंडार फुटबॉल मैदान पर आयोजित रामदास सोरेन मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को जबरदस्त मुकाबला हुआ. मां रंकिणी इलेवन कोकपाड़ा की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गालूडीह बॉयज और जादूगोड़ा वारियर्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया. पहले मुकाबले में जय श्रीराम घाटशिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 8 ओवर में 56/6 रन बनाए. जवाब में जादूगोड़ा वारियर्स ने 6.1 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. जादूगोड़ा के अजय को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरे मैच में गालूडीह बॉयज ने 8 ओवर में 88/7 रन बनाए, लेकिन कोकपाड़ा की ओर से शुभांकर चौधरी की धुंआधार 49 रनों की पारी ने टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. दिन का तीसरा और सबसे रोमांचक मुकाबला मां रंकिणी इलेवन कोकपाड़ा और जादूगोड़ा वारियर्स के बीच हुआ, जहां कोकपाड़ा ने 99 रन बनाए और जादूगोड़ा 97 पर सिमट गयी. दीपू के हरफनमौला प्रदर्शन ने उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.आज के मुकाबले
सुबह 10 बजे: नमन इलेवन टुमांगडुंगरी बनाम चैंप्स इलेवन दाहीगोड़ा दोपहर 2 बजे: बेलाजुड़ी इलेवन बनाम श्रवण इलेवन बनकाटीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
