East Singbhum News : टुसू पर्व के पूर्व अंतिम हाट में नहीं थी पैर रखने की जगह

मिट्टी की हंडी व बांस की सामग्री की मांग रही.

By AKASH | January 13, 2026 12:13 AM

गालूडीह.

गालूडीह में सोमवार को टुसू पर्व के पूर्व अंतिम साप्ताहिक हाट में पैर रखने की जगह नहीं थी. लोगों ने पर्व को लेकर कपड़े, जूते और गुड़-तेल खरीदारी की. वहीं, लड़ाई वाला मुर्गा खूब बिका. मिट्टी की हंडी व बांस की सामग्री की मांग रही. अंतिम हाट करोड़ों के कारोबार का अनुमान है. हाट में बंगाल के व्यापारी और ग्राहक भी पहुंचे थे. हाट में टुसू गीत बजते रहे. 13 जनवरी को बाउड़ी और 14 को मकर संक्रांति है. गालूडीह बाजार में सुबह से दुकानों में भीड़ रही. कपड़े और जूते-चप्पल की दुकानों पर भीड़ रही. बेल्ट, चश्मा, सजने के सामान भी खूब बिके. हाट में टुसू की बड़ी और छोटी मूर्तियां लायी गयी थी. खजूर गुड़ की दुकानें सजी थी. मुढ़ी-चूड़ा और मसाला की खूब बिक्री हुई. इस हाट में गालूडीह, एमजीएम, जादूगोड़ा, घाटशिला, बंगाल के बांदवान थाना क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में पहुंचे.

गालूडीह : इन क्षेत्रों में लगेंगे टुसू मेला

14 जनवरी : गालूडीह के भैरवथान, कुलियाना और भुरुडांगा 15 जनवरी : गालूडीह बराज दिगड़ी और खड़ियाडीह 16 जनवरी : सीताडांगा 17 जनवरी : पोड़ाडीह, 18 जनवरी : जगन्नाथपुर, 19 जनवरी : बागालगोड़ा, 20 जनवरी : खड़िया कॉलोनी, 21 जनवरी : उलदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है