East Singhbhum News : पटमदा में क्रिकेट अकादमी को भूमी चिह्नित
गेंगाड़ा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थल का जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ने किया निरीक्षण
पटमदा.
जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड मुख्यालय से 16 किलो मीटर दूर गेंगाड़ा गांव में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में बुधवार को पटमदा के गेंगाड़ा गांव स्थित लगभग 50 एकड़ चिह्नित भूमि का निरीक्षण झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सचिव सौरभ तिवारी द्वारा किया गया. निरीक्षण में पटमदा सीओ डॉ राजेन्द्र कुमार दास, थाना प्रभारी कमलपुर अशोक कुमार, अंचल के सीआई एस.के. जेना, नाजिर बोध मुंडा, अमीन नंदलाल महतो एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ महतो उपस्थित थे. सचिव सौरभ तिवारी ने कटिंग चौक से गोपालपुर होते हुए गेगाड़ा तक जाने वाली मुख्य सड़क की संकीर्णता पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यदि इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाता है, तो इस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण न केवल संभव बल्कि व्यवहारिक भी होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहले ही इस परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, जिस पर सरकार द्वारा सकारात्मक कार्रवाई की जा रही है. सीओ डॉ राजेन्द्र कुमार दास ने निरीक्षण की गई भूमि झारखंड सरकार का बताया. जिसका खाता संख्या 416, प्लॉट संख्या 1624 है. यह भूमि करीब 49.5 एकड़ है, जो स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्तावित की गई है. विश्वनाथ महतो ने कहा कि यह स्टेडियम स्थानीय युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में नए अवसर लाएगा व क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
