East Singhbhum News : कार की चपेट में आने से मजदूर गंभीर, रेफर

कार की चपेट में आने से मजदूर गंभीर, रेफर

By ATUL PATHAK | May 30, 2025 11:50 PM

पटमदा.

बोंटा-बोड़ाम मुख्य सड़क पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर घायल हो गया. बोड़ाम के रागमागोड़ा निवासी महावीर गोप अपनी बाइक से मजदूरी के लिए जमशेदपुर जा रहे थे, जबकि कार जमशेदपुर से बोड़ाम की ओर जा रही थी. चिमटी गांव के पास अनियंत्रित कार ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में उसके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है, इसके बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने घायल महावीर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. मौके से पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है