East Singhbhum News : गरीबों की आवाज बनकर आजीवन संघर्ष करते रहे कुनू बाबू : अर्जुन
बरसोल के पाथरा चौक पर कुनू बाबू की मूर्ति का अनावरण
बरसोल.
बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा चौक पर रविवार को द्विजेन कुमार षाड़ंगी उर्फ कुनू बाबू की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने स्व द्विजेन कुमार षाड़ंगी की मूर्ति का विधिवत अनावरण किया. उन्होंने कहा कि कुनू बाबू ने अधिवक्ता और मुखिया के रूप में गरीबों की आवाज बनकर न्याय दिलाने का काम किये. कुनू बाबू की पहचान लोगों के बीच रहने, उनके दु:ख-सुख में खड़े रहने के ताैर पर जानी जाती थी.29 साल तक गंडानाटा के मुखिया रहे कुनू बाबू
शुरुआती दिनों में उनके राजनीतिक गुरु बीजू पटनायक रहे. उनके सानिध्य में उन्होंने समाजसेवा के गुर सीखे. बाद में मुखिया चुनाव में हिस्सा लेकर विजयी हुए. 29 साल तक मुखिया रहे. इस दौरान क्षेत्र के गरीबों तथा वंचितों की आवाज बनकर खड़े हुए. संताली भाषा का अच्छा ज्ञान होने के कारण जनता के साथ वे बहुत आसानी से जुड़ जाते थे. उनके राजनीतिक सफर में सबसे बड़ी शक्ति संताल समाज था.
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, सांसद पुत्र कुणाल महतो, स्व कुनू बाबू के पत्नी सुष्मिता षाड़ंगी, पुत्री रुचि षाड़ंगी, पुत्र ऋषि षाड़ंगी, गौरव पुष्टि, प्रबोध रंजन दास, अजय साह, सुनीता देबदूत सोरेन, दिनेश साव, फूलमनी मुर्मू, राधी मुर्मू, परमेश्वर हेंब्रम, चंद्रमोहन मांडी, आशुतोष मिश्रा, मनोज गिरि, आनंद अग्रवाल, चितरंजन महापात्र, रामनाथ सिंह, धनेश्वर मुर्मू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
