सिदगोड़ा में तांती समाज ने पान गुरु स्व. मुकुंद तांती को श्रद्धांजलि अर्पित किया

पानगुरू स्व. मुकुंद राम तांती का 19वीं पुण्य तिथि मनाया गया. तांती समाज के लोगों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:28 PM

जमशेदपुर.

सिदगोड़ा में कोल्हान प्रमंडल तांती समाज कल्याण समिति द्वारा पान गुरु स्व. मुकुंद राम तांती का 19वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. तांती समाज के लोगों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति के संस्थापक उमाकांत दास ने कहा कि पान गुरु स्व. मुकंद राम तांती के अधूरे सपनों को सकार करने के लिए तांती समाज सक्रिय होकर पूरे कोल्हान में काम कर रही है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पात्रो, निरंजन तांती, रामचंद्र दास, बनारस दास, मनसा दास, आकाश दास, जितेंद्र दास, नरेश आदि मौजूद थे.