East Singhbhum News : एनएच पर ऑटो पलटी, तीन बच्चे समेत छह लोग घायल

घाटशिला : वाहन को डिवाइडर से टकराने से बचाने में हुई घटना

By AKASH | December 29, 2025 12:22 AM

टेंपू में सवार लोग जमशेदपुर से घाटशिला के बुरुडीह डैम जा रहे थे

प्रतिनिधि, घाटशिला

घाटशिला थाना क्षेत्र के कापागोड़ा हाइवे पर रविवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. दुर्घटना में तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक डॉ शिप्रा जोशी ने प्राथमिक उपचार किया. घायलों में साबो देवी (60), नीरज पासवान (32) और उनकी पत्नी पुष्पा पासवान (30) को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं प्रियंका तिवारी समेत तीन बच्चे सर्वी तिवारी (12), सुशील तिवारी (13) और सानवी पासवान (7) को मामूली चोट लगी है.

साकची से बुरुडीह डैम घूमने जा रहे लोग : जानकारी के अनुसार, ऑटो में कुल सात लोग सवार थे. वे साकची से बुरुडीह डैम घूमने जा रहे थे. सभी साकची भालूबासा स्लैग रोड के निवासी हैं. टेंपो चालक प्रकाश दीप ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर में पूजा कर निकल थे. कापागोड़ा के पास रास्ता समझने के लिए मोबाइल में मैप देख रहे थे. इसी क्रम में वाहन को डिवाइडर से टकराने से बचाने के प्रयास में स्टीयरिंग काटने के क्रम में ऑटो पलट गयी. गनीमत रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं था. बड़ा हादसा टल गया.

तीन घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया : सूचना मिलते ही घाटशिला थाना के एएसआइ पोलुस बिलुंग और हाइवे पेट्रोलिंग टीम के एएसआइ राजेंद्र मंडल व गोपाल प्रसाद अस्पताल पहुंचे. घायलों का हाल जाना. चिकित्सक ने बताया कि साबो देवी व पुष्पा पासवान के सिर में चोट लगी है. नीरज पासवान के पैर में चोट आयी है. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है