East Singhbhum News : बासुकी सिंह मेमो क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज
दिवंगत मजदूर नेता स्व बासुकी सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया
घाटशिला. एचसीएल/आइसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है. इसके दो सेमीफाइनल मुकाबले रविवार की सुबह और शाम 6 बजे से फ्लडलाइट में फाइनल खेला जायेगा. आयोजकों ने बताया कि फाइनल मुकाबले में एचसीएल के सीएमडी संजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि एचसीएल के डीओपी सह डायरेक्टर माइनिंग संजीव कुमार सिन्हा, आइसीसी के कार्यपालक निदेशक सह इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी व घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र उपस्थित होंगे. फाइनल मुकाबले का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दिवंगत मजदूर नेता स्व बासुकी सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया जायेगा.
सेमीफाइनल मैच
– सुबह 9:30 बजे : फाइटर इलेवन, घाटशिला बनाम एवरग्रीन, जमशेदपुर– दोपहर 2:00 बजे : एवरेस्ट क्रिकेट क्लब, मुसाबनी बनाम एमबीसी मानगो (न्यू), जमशेदपुर
मजदूरों की बुलंद आवाज थे बासुकी सिंह, पुण्यतिथि आज
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की गोपालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह मजदूर नेता बासुकी सिंह की पुण्यतिथि रविवार को मनायी जायेगी. 28 दिसंबर, 1989 को जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था. बासुकी सिंह ने मुखिया रहते हुए ग्रामीण स्वशासन को मजबूत करने की दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य किये. 1981 में गोपालपुर पंचायत भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया था. बासुकी सिंह आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव भी रहे. मजदूर नेता के रूप में उन्होंने श्रमिकों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए निरंतर संघर्ष किया. वे प्रबंधन और मजदूरों के बीच संवाद के समर्थक थे. उन्होंने गोपालपुर पंचायत के लिए आवास से लेकर कई सुविधा गरीबों को दिलायी. मनोहर कॉलोनी बासुकी बाबू की देन है. हिंदुस्तान कॉपर के मजदूरों के सुख सुविधा के लिए विशेष योगदान रहा. उनका क्षेत्र के लिए कई अहम योगदान रहा. उनकी पुण्यतिथि पर मऊभंडार के ग्रेन स्टोर स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा व जरूरतंदों के बीच कंबल वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
