East Singhbhum News : जीवन को सिर्फ उपार्जन का उद्देश्य न बनायें : कृष्णा पांडा महापात्र

संस्कार से संसार सुंदर होता है, सत्य की राह ही चलकर ठाकुरजी से प्रेरणा लें

By ATUL PATHAK | December 29, 2025 12:31 AM

बहरागोड़ा.

बहरागोड़ा के केवला स्थित सत्संग विहार आश्रम में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 138वां जन्म उत्सव समारोहपूर्वक मना. इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के जय गुरु भक्तों ने भाग लिया. बंदे पुरुषोत्तम उद्घोष के साथ शुभारंभ हुआ. इसके बाद मांगलिक शहनाई, उषा कीर्तन, प्रातः कालीन प्रार्थना, श्री श्री अनुकूलजी के दिव्य संदेश पाठ, मातृ सम्मेलन, साधारण सभा, प्रार्थना, आरती आदि हुई. मुख्य वक्ता झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) के ऋतिक कृष्णा पांडा महापात्र ने कहा कि जीवन को सिर्फ उपार्जन का उद्देश्य न बनायें. गलत संगत में ना पड़ें. अपने परिवार का सम्मान करें. जीवन है तो समस्याएं होंगी. समस्या नहीं तो जीवन नहीं. संस्कार से संसार सुंदर होता है, सत्य की राह पर चलें. ठाकुर जी की जीवनी से प्रेरणा लें, तभी अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण होगा. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के गालूडीह के ऋतिक विश्वनाथ साधु, ओडिशा के झाड़पोखरिया ऋतिक संतोष महंतो ने ठाकुर जी की जीवनी पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया.

महिलाओं का सम्मान परिवार का असली पूंजी:

मातृ सम्मेलन में माताओं ने मां की महिमा का बखान किया. मां नहीं होती, तो दुनिया कायम नहीं होती. महिलाओं का सम्मान परिवार का असली पूंजी है. एक नारी के कई रूपों का वर्णन किया.

भव्य झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा : सुबह भव्य झांकियों के साथ आश्रम परिसर से शोभायात्रा सह नगर परिक्रमा निकाली गयी. महिलाओं ने ठाकुर जी की जीवनी का पाठ किया. बंदे पुरुषोत्तम से इलाका गूंज उठा.

बहरागोड़ा मुख्य बाजार का परिभ्रमण कर पुन:

आश्रम पहुंच कर समापन हुआ. हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण : आश्रम परिसर में आनंद बाजार लगा. हजारों की संख्या में गुरु भाइयों ने प्रसाद ग्रहण किया. आनंद बाजार को सफल बनाने में सैकड़ो गुरु भाइयों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. दिन भर यहां उत्सव का माहौल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है