East Singhbhum News : पुलिया से 20 फीट नीचे खाई में गिरी बाइक, नाबालिग की मौत, साथी गंभीर

पोटका. हाता-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर दबांकी पुलिया पर घटना

By AKASH | December 29, 2025 12:21 AM

कालिकापुर.

पोटका थाना क्षेत्र में हाता-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर दबांकी पुलिया पर रविवार को हादसे में नाबालिग की मौत हो गयी. वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पोटका पंचायत के भुमरी गांव निवासी वासुदेव सरदार के रूप में हुई. वहीं, बाइक चला रहा 22 वर्षीय अमरेंद्र सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया. रोलाडीह निवासी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती किया गया है.

जादूगोड़ा से अपने घर लौट रहे थे दोनों

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक जादूगोड़ा से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज गति के कारण बाइक से संतुलन खो दिया. दबांकी पुलिया पर बाइक बैरिकेडिंग व रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने वासुदेव को मृत घोषित कर दिया.मजदूरी करते हैं नाबालिग के पितासिर में गंभीर चोट लगने से वासुदेव सरदार (17) की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, अमरेंद्र सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका पीएचसी पोटका में प्राथमिक इलाज किया गया. मृतक दो भाई है. उसके पिता सुखीराम सरदार मजदूरी करते हैं. हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है