East Singhbhum News : कालापाथर में हाथी ने आलू की खेती को बर्बाद किया, किसान हुए चिंतित

चाकुलिया : किसान बोला- हाथियों ने धान को भी क्षति पहुंचायी थी आजतक मुआवजा नहीं मिला

By ATUL PATHAK | December 29, 2025 12:33 AM

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के किसान जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान हैं. शनिवार की रात जंगली हाथी चाकुलिया के कालापाथर गांव पहुंचे. यहां सनत पाल के खेत में घुसकर आलू की खेती को रौंद दिया. सनत कुमार पाल ने बताया कि एक एकड़ खेत में आलू की बेहतरीन किस्म की खेती की थी. आलू पूरी तरह से तैयार हो चुका था. सनत पाल खुश थे कि आलू को बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमायेंगे. अपने परिवार का पालन-पोषण करेंगे. अपने बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उनके कंधे पर है. कृषि ही उनके जीवन-यापन का मुख्य साधन है. ऐसे में जंगली हाथी द्वारा आलू की फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाने से वे अत्यंत दुखी और चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि इसके पहले जंगली हाथी ने उनकी धान की फसल को बर्बाद किया था. आज तक वन विभाग से मुआवजा नहीं मिल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है