East Singhbhum News : कोल्हान विवि ने सेफा में किया प्रवेश

रांची में अंतर विवि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

By ATUL PATHAK | January 10, 2026 12:09 AM

बहरागोड़ा. रांची में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट ईस्ट जोन के तहत शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा. कोल्हान का पहला मैच एलएन मिथिला विश्वविद्यालय के साथ हुआ. कोल्हान ने 8-0 से मिथिला को पराजित किया. दूसरा मैच मगध विश्वविद्यालय के साथ होने वाला था, लेकिन मगध की टीम नहीं पहुंची, जिसके कारण कोल्हान की टीम को वॉकओवर मिला. तीसरे मैच में कोल्हान ने एमपीसी विश्वविद्यालय बारिपादा (ओडिशा) को 9-0 से हराया. चौथा मैच रोबेंशा विश्वविद्यालय कटक के साथ हुआ. कोल्हान ने 9-0 से जीत दर्ज की. इस शानदार प्रदर्शन के साथ कोल्हान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच कोल्हान व एडम्स विश्वविद्यालय कोलकाता के बीच खेला जायेगा. कोल्हान फुटबॉल टीम के मैनेजर डॉ पीके चंचल, कोच डॉ विकास मुंडा और सहायक कोच जयपाल सिरका टीम के साथ हैं. कुलपति डॉ एंजिला गुप्ता और खेल प्रभारी डॉ एमएन सिंह ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी. कहा कि बहरागोड़ा महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर टीम का चयन किया गया था, जिसका परिणाम है कि हमारी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है