East Singhbhum News : ”पंडाल में फायर एक्सटिंग्विशर बालू और पानी की व्यवस्था जरूर रखें”

सुरक्षा को लेकर विभाग ने 61 पंडालों का निरीक्षण किया

By ATUL PATHAK | September 28, 2025 11:03 PM

घाटशिला. दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए घाटशिला अग्निशमन विभाग पूरी तरह सक्रिय है. अग्निशमन पदाधिकारी रामाशीष राम के नेतृत्व में क्षेत्र के कुल 61 पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान रामाशीष राम ने पूजा समिति के सदस्यों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. आग लगने की स्थिति में बचाव एवं नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी. प्रत्येक पंडाल में फायर एक्सटिंग्विशर, बालू और पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ अधिक होने के कारण छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. इसलिए पूजा समितियां सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें. रामाशीष राम ने बताया कि घाटशिला में 17, गालूडीह में 11, मुसाबनी में 13, धालभूमगढ़ में 8 और जादूगोड़ा में 12 पंडालों का निरीक्षण एवं जागरुकता अभियान अब तक पूरा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है