East Singhbhum News : दो लगातार मैच जीतकर काशिदा इलेवन क्वाफा में

घाटशिला : एमएलए क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा दिन

By AKASH | January 11, 2026 11:55 PM

प्रतिनिधि,घाटशिला

पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्मृति में मऊभंडार फुटबॉल मैदान में खेले जा रहे घाटशिला एमएलए कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन रविवार को काशिदा इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यंग राउड़ी मऊभंडार और मेब्रिक्स मऊभंडार को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गया. पहला मैच काशिदा इलेवन बनाम यंग राउड़ी मऊभंडार के बीच खेला गया. यंग राउड़ी मऊभंडार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 58 रन बनाये. अंकुर ने 45 रन की पारी खेली. जवाब में काशिदा इलेवन भी 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी और मुकाबला टाई रहा. सुपर ओवर में काशिदा इलेवन की टीम ने जीत दर्ज की. अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दूसरा मैच मेब्रिक्स मऊभंडार और आइसीसी इलेवन के बीच खेला गया.आइसीसी इलेवन ने 59 रन बनाये. कमलेश कुमार ने 18 व अभिषेक ने 11 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेब्रिक्स मऊभंडार ने 5 ओवर में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. अरविंद ने नाबाद 42 रन बनाये और उसे मैन ऑफ द मैच मिला. तीसरा मैच काशिदा इलेवन बनाम मेब्रिक्स मऊभंडार के बीच खेला गया. मेब्रिक्स मऊभंडार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाये. जवाब में काशीदा इलेवन ने 7.3 ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की. कृष्णा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. लगातार दो मुकाबले जीतकर काशिदा इलेवन ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है