एनएच-220 के मामले में दिग्भ्रमित कर रही भाजपा : सुधीर

झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:55 PM

प्रतिनिधि, पोटका

झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बुधवार को हाता में पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि हाता-तिरिंग एनएच-220 की दुर्दशा पर जमशेदपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद विद्युतवरण महतो व संवेदक सह भाजपा नेता विकास सिंह झूठ बोलकर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. लेकिन जनता सब जानती है. अब ऐसे नेताओं के झांसे में जनता आनेवाली नहीं है. उन्होंने कहा कि एनएच-220 केंद्र सरकार के अधीन आता है. एनएच-220 की कार्य प्रकिया 2017 में शुरू की गयी और काम डेढ़ साल में पूरा करना था. उस समय राज्य में भाजपा की रघुवर सरकार थी. हाता से तिरिंग तक सड़क निर्माण की लंबाई 13.5 किमी है, जिसमें लगभग-9.5 किमी बनी. एनएच-220 की दुर्दशा पर भाजपा झूठ पर झूठ बोल रही है. लोकसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंतो को भारी मतों से जितायें. मौके पर भुवनेश्वर सरदार, चक्रधर महतो, अब्दुल रहमान, रमेश सोरेन, देव पालित, मनोहर सरदार, उदय सरदार, गोपीनाथ सरदार, मनोरंजन सरदार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version