East Singhbhum News : झामुमो ने भूमिज समाज को हमेशा मान-सम्मान दिया : संजीव सरदार

गालूडीह में शुक्रवार को भूमिज-मुंडा समाज का सम्मेलन

By ATUL PATHAK | November 7, 2025 11:47 PM

जादूगोड़ा. गालूडीह में शुक्रवार को भूमिज-मुंडा समाज का सम्मेलन हुआ. इसमें तीन हजार से अधिक लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि भूमिज समाज को एकजुट रहना होगा. हमें संगठित होकर दिशा तय करनी है. घाटशिला उपचुनाव समाज की एकता की परीक्षा है. उन्होंने कहा कि सरकार पेसा कानून सख्ती से लागू करने के लिए काम कर रही है. भूमिज समाज को मान-सम्मान और अधिकार दिलाने का काम झामुमो ही कर सकता है. घाटशिला से झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को एकजुट होकर जितायें. आदिवासी भूमिज समाज के अध्यक्ष सुनील सिंह सरदार ने कहा कि विधायक संजीव सरदार समाज के गौरव हैं. उन्होंने समाज की आवाज बुलंद की है. समाज झामुमो के साथ खड़ा रहेगा. कार्यक्रम में प्रीतम सिंह, झंटू सिंह, कालीराम सिंह भूमिज, शुभंकर सिंह भूमिज, तुषार कांत सरदार, प्रदीप सिंह, कार्तिक सिंह, सुकुमार सिंह, अमर सिंह सरदार, सुनील सरदार, बलराम सिंह, सुनाराम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है