East Singhbhum News : आदिवासी विरोधी है झारखंड सरकार : जटाशंकर पांडे

जनमुद्दे को लेकर भाजपाइयों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

By ATUL PATHAK | September 11, 2025 11:55 PM

बोड़ाम. बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को भाजपा बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रभारी जटाशंकर पांडे और मंडल प्रभारी मुचीराम बाउरी की उपस्थिति में प्रदर्शन किया गया. इसमें सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की गयी. रांची के नगड़ी क्षेत्र में गरीब आदिवासियों की जमीन पर सरकारी कब्जे का विरोध किया गया. राज्य सरकार की नाकामी पर जोर दिया गया. जटाशंकर पांडे ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. झारखंड सरकार आदिवासी विरोधी है. महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं. मुचीराम बाउरी ने कहा की जिले में खुलेआम लूट, हत्या और डकैती की घटनाएं हो रही हैं, पर प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है. बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी द्वारा बोड़ाम के भुला में विगत 10 वर्षों से निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय को जल्द से जल्द पूरा कराने, मंईयां सम्मान, पीएम, आबुआ आवास आदि समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मौके पर जटाशंकर पांडे, मुचीराम बाउरी, शांतनु मुखर्जी, संजय कर्मकार, बिरेन महतो, मीना तंतुबाई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है