जमशेदपुर के NH-33 पर बड़ा हादसा टला: तेज रफ्तार बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे 35 यात्री

Jamshedpur Bus Accident: जमशेदपुर के एनएच-33 पर कोलकाता से रांची जा रही बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गयी है. इस घटना के बाद बस में सवार 35 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हालांकि इसमें दो यात्री घायल हैं.

By Sameer Oraon | November 7, 2025 7:50 PM

Jamshedpur Bus Accident, जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा स्थित एनएच-33 पर शुक्रवार की तड़के सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. कोलकाता से रांची जा रही एक यात्री बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर से कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गयी. टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग नींद से जाग उठे और मौके पर भीड़ लग गयी. गनीमत रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि हादसे में दो यात्रियों को हल्की चोटें आयी हैं.

बस में 32 से 35 यात्री थे सवार

जानकारी के अनुसार, कोलकाता से रांची जा रही बस में 32 से 35 यात्री सवार थे. हादसा सुबह करीब 3:30 बजे मुखियाडांगा के मिथिला मोटर्स के पास हुआ. बताया जाता है कि मिथिला मोटर्स के पास एनएच पर कट है. जहां से एक ट्रेलर एनएच क्रॉस कर रहा था. बस तेज रफ्तार में थी अचानक सामने आये ट्रेलर से बस की बायीं साइड टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मुख्य गेट लॉक हो गया. उस समय अधिकतर यात्री नींद में थे. तेज आवाज और झटके से सभी डर गये. कुछ ही सेकंड में बस के भीतर चीख-पुकार मच गयी. लोग बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन गेट जाम होने से कोई बाहर नहीं निकल सका. सूचना मिलने पर एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने ड्राइवर साइड के दरवाजे से एक-एक कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

Also Read: झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा ने संभाली कमान, कड़े फैसले लेने के लिए है मशहूर

ढाई घंटे की मशक्कत के बाद हटा जाम

हादसे के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया. स्थानीय लोग भी मदद के लिए जुट गये. बस से उतरने के बाद कई यात्री सड़क किनारे बैठकर राहत की सांस लेते दिखे. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे हटाया. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सुबह छह बजे के आसपास जाम खत्म हुआ. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. बस को जब्त कर लिया गया है. घायल यात्रियों का स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. बाकी यात्रियों को दूसरी बस से रांची रवाना कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम: संदिग्ध हालत में युवक की हत्या, सुबह चाचा के साथ गया था, रात को डोभा में मिली लाश