East Singhbhum News : विकास के लिए मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होना जरूरी
ंभा शैक्षणिक संस्थान के विद्यार्थियों ने चेशायर होम का भ्रमण किया
पोटका.
विश्व मासिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह के विद्यार्थियों ने चेशायर होम (सुंदर नगर) का भ्रमण किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने वहां रह रहे लोगों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर संस्थान के सचिव गौरव बचन ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के विषय में अभी भी हमारे देश में जागरूकता की कमी है. हर विद्यार्थी का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब उसकी सेहत संतुलित हो. अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि चेशायर होम का भ्रमण हमारे संस्थान की ओर से प्रायः किया जाता है, ताकि विद्यार्थी के अंदर मानवीय संवेदना और सहानुभूति के भाव जगे. वह समाज के उन विशिष्ट लोगों के प्रति भी अपने दायित्व को समझें. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के प्रति विद्यार्थियों के भीतर सहानुभूति और करुणा के भाव को जागृत करना था. संस्थान की ओर से उन्हें उनकी जरूरत की वस्तुएं, अनाज, फल, सेनेटरी पैड, किराना सामग्री, वस्त्र और मच्छरदानी भेंट किया गया. इस अवसर पर संस्थान के सह-सचिव विवेक बचन, नर्सिंग विभाग के प्राचार्य नवनीत अनिल, नर्सिंग की व्याख्याता, बीएड विभाग, फार्मेसी, डीएलएड और स्नातक विभाग के सभी व्याख्याता और विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
