East Singhbhum News : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने देश को गौरवान्वित किया : डॉ गोस्वामी

बहरागोड़ा में भाजपा ने सैनिकों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

By ATUL PATHAK | August 15, 2025 12:01 AM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा भाजपा मंडल द्वारा गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी व जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने किया. तिरंगा यात्रा ने बहरागोड़ा मुख्य बाजार की परिक्रमा की. तिरंगा यात्रा में सम्मिलित लोगों ने वंदे मातरम्, भारत माता की जय, स्वतंत्रता सेनानियों व भारतीय सेना के जयकारे लगाये. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बहरागोड़ा क्षेत्र देश भक्ति के रंग में रंग गया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि तिरंगा यात्रा वीर सैनिकों के सम्मान में निकाला गया है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जो किया, उससे संपूर्ण देशवासी गर्वित है. तिरंगा हमारा आन, बान एवं शान हैं. मौके पर राजकुमार कर, बाप्तु साव, ज्योत्स्नामयी बेरा, रंजीत कुमार बाला, श्रीबत्स घोष, काजल महाकुड़, कृष्णा पाल, बीणा पात्र, अर्चना दास, उत्पल पैड़ा, प्रल्हाद घोष, संजय प्रहराज, जगन्नाथ नायक, मिंटू नायक, कविंद्र नाथ कुंडु, मिहिर दलाई, दिवाकर शर्मा आदि उपस्थित थे.

स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली प्रभातफेरी

सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने गुरुवार को हर घर तिरंगा के तहत प्रभात फेरी निकाली. जिसका मुख्य उद्देश्य था लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना. प्रभात फेरी महाविद्यालय परिसर से निकल कर सालबनी और उसके आस-पास के गांव तक पहुंची जिसमें बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने हाथों में तिरंगा थाम कर देश भक्ति के नारों के साथ पूरे मार्ग में जागरूकता का संदेश दिया. प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा के नारे लगाये. शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुब्रा पालित ने कहा कि तिरंगा भारत की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता का प्रतिनिधित्व करता है. एनएसएस प्रमुख डॉ अंजु कुमारी ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. मौके पर प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित, एनएसएस प्रमुख डॉ अंजू कुमारी, डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी, डॉ अरिंदम सिंह कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय समेत छात्र-छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है