East Singhbhum News : वैश्विक विकास में तेजी से उभर रहा भारत : शुक्ला
इंडियाज रोल इन ग्लोबल ग्रोथ पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस
घाटशिला. सोना देवी विश्वविद्यालय में शनिवार को इंडियाज रोल इन ग्लोबल ग्रोथ : सस्टेनेबिलिटी इन द 21वीं सेंचुरी विषय पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हुआ. इसका आयोजन एसडीयू स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट तथा स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आइटी ने किया. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो डॉ शुक्ला मोहंती ने स्मारिका का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक विकास में तेजी से उभरती शक्ति है. सतत विकास आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. विशिष्ट अतिथि एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के प्रो डॉ देवाशीष प्रधान उपस्थित रहे.
200 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किये गये:
कॉन्फ्रेंस में झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक रिसर्च स्कॉलर ने ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने एसडीयू की अकादमिक उपलब्धियों और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को लेकर हो रही पहल पर प्रकाश डाला. आइआइएम त्रिची के निदेशक डॉ पवन कुमार सिंह ने वीडियो संदेश में शोधकर्ताओं को आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक आयामों पर केंद्रित नयी शोध दिशा अपनाने की सलाह दी. इसी क्रम में एक्सएलआरआइ के प्रो प्रधान, सीआइआइ रांची के प्रभात कुमार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के प्रो रविन्द्र नाथ शर्मा, बीएचयू के डॉ कुलदीप बौद्ध, सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह समेत कई विशेषज्ञों ने भारत की सतत विकास रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. जर्मनी के स्टुअर्ट यूनिवर्सिटी के डॉ प्रणव कुमार और मलेशिया की एशिया पैसिफिक यूनिवर्सिटी के डॉ अरुंगम ने ऑनलाइन विचार साझा किए. सफल संचालन में सिद्धांत कुमार, विनय प्रकाश चौधरी, पत्त्रि माली, मोनिका सिंह, प्रिंसी सिंह, सुप्रिया कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
