East Singhbhum News : इंदल पासवान व विकास मुंडा सम्मानित

कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) चुनाव में घाटशिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो इंदल पासवान संघ अध्यक्ष और राजनीति विज्ञान के शिक्षक प्रो विकास मुंडा सचिव पद पर चुने गये.

By AKASH | October 13, 2025 11:48 PM

घाटशिला.

कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) चुनाव में घाटशिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो इंदल पासवान संघ अध्यक्ष और राजनीति विज्ञान के शिक्षक प्रो विकास मुंडा सचिव पद पर चुने गये. इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिलचंद राम और सचिव प्रो राम विनय कुमार श्याम ने की. दोनों नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने दोनों शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे दोनों शिक्षकों ने घाटशिला महाविद्यालय का नाम पूरे कोल्हान विश्वविद्यालय में रोशन किया है, यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है. डॉ दिलचंद राम ने कहा कि महाविद्यालय परिवार के लिए यह गौरव का क्षण है कि एक साथ दो शिक्षक विश्वविद्यालय स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे. मौके पर डॉ संदीप चंद्रा, डॉ एसपी सिंह, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, डॉ मो. सज्जाद, डॉ संजेश तिवारी, प्रो पूंजीशा बेदिया, प्रसेनजीत मंडल, अशोक राय समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है