East Singhbhum News : ””पिता के अधूरे सपने पूरा करूंगा””
एसोसिएशन को मंत्रीजी से काफी स्नेह मिला था, भुलाया नहीं जा सकता : बार
घाटशिला. घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ. यहां पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को एसोसिएशन के सदस्यों ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. सोमेश सोरेन ने कहा कि अपने पिता के रास्ते पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करना है. उन्होंने आश्वासन दिया कि बार एसोसिएशन समेत आम लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे. इस दौरान महासचिव बबलू मुखर्जी भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन को दिवंगत रामदास सोरेन से काफी स्नेह मिला था. उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. गर्मी के दिनों में मात्र 15 दिन के अंदर मंत्री जी ने बार एसोसिएशन में सोलर पैनल लगवा दिया था. इससे बिजली बिल कम आता है. उन्होंने 7 अगस्त को पुनः आने का आश्वासन दिया था, लेकिन समय से पहले उनका निधन हो गया. पूर्व अध्यक्ष दशरथ महतो ने कहा कि अधिवक्ताओं के बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है, सभी एकजुट हैं. आने वाले उप चुनाव में निश्चित रूप से जीत सुनिश्चित करेंगे. उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत आदि ने अपनी बात रखी. मौके पर अधिवक्ता दीप्ति सिंह, कन्हाई लाल मार्डी, सुबोध हेंब्रम, पीतांबर हांसदा, गौरांग महतो, बापी पाल, शिवराम टुडू, विश्वनाथ पातर, सुराई टुडू, भीमसेन माझी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
