East Singhbhum News : झारखंड की बोली गीत और चाल नृत्य है : दीपक
राज्य सरकार सांस्कृतिक विरासत को दे रही बढ़ावा
पटमदा. मकर संक्रांति पर भिलाई पहाड़ी हाट मैदान में बुधवार को विशाल टुसू मेला आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि मकर संक्रांति को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है. भिलाई टुसू समिति ने झारखंडी विरासत को संजोने का प्रयास किया है. यहां की बोली गीत और चाल नृत्य है. झारखंड युवावस्था के 25 साल पर पहुंच चुका है. राज्य सरकार संस्कृति विरासत को बढ़ावा दे रही है. वहीं. घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि हर साल मेले में बाबा (रामदास सोरेन) आते थे. अब हम आयेंगे.
सुकु धीवर धर्मडीह की टुसू को प्रथम पुरस्कार मिला
टुसू प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुकु धीवर धर्मडीह को 16 हजार, गुरमा के पिंटू को द्वितीय पुरस्कार 14 हजार व खोखरो के फूलचांद सिंह को तृतीय पुरस्कार 12 हजार व सुधीर महतो कुईयानी को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया. मौके पर पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, जिला पार्षद प्रभावती दत्ता, पूर्व पार्षद सह समिति के अध्यक्ष पिंटू दत्ता, ग्राम प्रधान घासीराम सिंह, घासीराम सबर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
