East Singhbhum News : बहरागोड़ा में हाबड़ा हाट आज से शुरू

स वर्ष तीन बार निविदा निकाली गयी, किसी ने नहीं दिखायी दिलचस्पी

By AKASH | January 8, 2026 12:07 AM

जिला के आदेश पर हुआ निर्णय 600 दुकानें लगती हैं हाट में

प्रतिनिधि, बहरागोड़ा

बहरागोड़ा के शाखा मैदान में 8 जनवरी से हाबड़ा हाट (सुभाष मेला) लगेगी. इस वर्ष तीन बार जिला परिषद कार्यालय से निविदा निकाली गयी, जिसमें किसी ने भाग नहीं लिया. इसके बाद जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया कि इस बार प्रखंड प्रशासन राजस्व की वसूली करेगा. हाट में दुकानदार पहुंच गये हैं. मैदान में टेंट बनकर तैयार है. जानकारी हो कि यहां हर वर्ष मकर संक्रांति के पूर्व हावड़ा हाट लगती है.

कोलकाता समेत विभिन्न जगहों के 600 से अधिक दुकानदार आकर कपड़ा समेत घरेलू उपयोग के समान की दुकान लगाते हैं. इस बार प्रखंड प्रशासन के लिए हावड़ा हाट सुचारू रूप से संचालन के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. यहां झारखंड, ओडिशा व पश्चिम बंगाल के लोगों की भीड़ उमड़ती है. वर्ष 2025 में 72 लाख रुपये की बोली लगी थी. इस बार निविदा की प्रक्रिया में किसी ने भाग नहीं लिया. सीओ राजाराम सिंह मुंडा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के बाद हावड़ा हाट लगेगी. राजस्व वसूली प्रखंड प्रशासन द्वारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है