East Singhbhum News : 6 साल बाद घर लौटा घाटशिला का लापता युवक
घाटशिला के माहलेडीह निवासी बोदेन मुर्मू रोजगार के लिए गया था
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत स्थित माहलेडीह गांव निवासी बोदेन मुर्मू करीब छह साल बाद तमिलनाडु से सकुशल अपने घर लौटे. इंद्र पूजा के एक दिन पूर्व बोदेन मुर्मू अपने पैतृक गांव माहलेडीह पहुंचे. उन्हें देखते हुए परिवार और ग्रामीणों की आंखें नम हो गयीं. बुधवार को घाटशिला प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू और गोपालपुर की मुखिया शांखी हांसदा की मौजूदगी में बोदेन मुर्मू को उनके परिजनों को सौंपा गया.
ज्ञात हो कि बोदेन मुर्मू बोलने में असमर्थ है. वह छह वर्ष पूर्व तमिलनाडु में काम करने गया था. वहां से लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. समय बीतने के साथ मां और दो बेटियों ने आशा लगभग छोड़ दी थी. कहते हैं कि मरांग बुरु जाहेर आयो और सोशल मीडिया का कमाल असीमित होता है. बोदेन मुर्मू के एक मित्र ने हाल में उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया. इस फोटो को सबसे पहले चेंगजोड़ा गांव के मंगल मार्डी ने देखा. उन्होंने तत्काल परिजनों से संपर्क कर तमिलनाडु में कार्यरत जलधर महतो से संवाद स्थापित किया. प्रयास सफल रहा और बोदेन मुर्मू को सकुशल घर लाने की व्यवस्था की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
