घाटशिला उपचुनाव: JMM-BJP ने दाखिल किए नामांकन, बाबूलाल बोले- मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं लोग

Ghatsila By Election: झारखंड में घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा और झामुमो के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन और सोमेश सोरेन ने नामांकन दाखिल किया. पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.

By Sameer Oraon | October 17, 2025 10:29 PM

Ghatsila By Election, जमशेदपुर: घाटशिला उपचुनाव को लेकर झारखंड में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. भाजपा और झामुमो के उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर लिया है. नामांकन के दौरान दोनों पार्टियों के बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहे. बीजेपी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पर्चा दाखिल करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मौजूद रहे. जबकि, झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पार्चा दाखिल वक्त सीएम हेमंत सोरेन खुद मौजूद थे.

घाटशिला के लोग मौजूदा सरकार से आ चुके हैं तंग: बाबूलाल सोरेन

पर्चा दाखिल करने के बाद दोनों दल (भाजपा, झामुमो) ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन ने कहा कि घाटशिला के लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं, जो सभी मोर्चों पर काम करने में विफल रही है.’’ बाबूलाल सोरेन 2024 के विधानसभा चुनाव में घाटशिला सीट से स्व. रामदास सोरेन से हार गए थे.

Also Read: Jharkhand By Election 2025 : बीजेपी या जेएमएम, घाटशिला विधानसभा सीट का जानें ट्रेंड

घाटशिला के लोग बदलाव चाहते हैं: चंपाई सोरेन

वहीं, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि घाटशिला के लोग बदलाव चाहते हैं, क्योंकि मौजूदा सरकार ‘‘सभी मोर्चों पर काम करने में विफल रही है.’’ इसके अलावा जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि अगर एनडीए उम्मीदवार घाटशिला सीट जीतता है, तो इससे विपक्षी दलों का मनोबल निश्चित रूप से बढ़ेगा. साथ ही वे विधानसभा में हमारी आवाज मजबूत होगी. यह सत्तारूढ़ सरकार की लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में विफलता को प्रदर्शित करेगा.’’

पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

घाटशिला सीट झामुमो विधायक एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अगस्त में निधन के बाद खाली हुई थी. पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष भी थे. झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो ने घाटशिला उपचुनाव के लिए रामदास के बड़े बेटे सोमेश सोरेन को मैदान में उतारा है.

Also Read: घाटशिला उपचुनाव 2025 के लिए वोटर लिस्ट जारी, 27 दिन में जुड़े 4,456 नये मतदाता, बोले के रवि कुमार