East Singhbhum News : दिशोम गुरु क्रिकेट कप पर घाटशिला का कब्जा
विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया
घाटशिला.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन तथा शहीद सुनील महतो की जयंती पर आयोजित दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल क्रिकेट कप का समापन रविवार को फाइनल मैच के साथ हुआ. प्रतियोगिता के अंतिम दिन की शुरुआत सुबह 9:30 बजे दोनों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई. दिन भर चले इस मुकाबलों में पोटका, घाटशिला, चाकुलिया और जमशेदपुर की टीमों ने क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल की बाधा पार कर चाकुलिया और घाटशिला की टीमें फाइनल में पहुंची. जहां घाटशिला ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी, विधायक समीर महंती, विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, विधायक सविता महतो और पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू मौजूद रहे. अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 51000 रुपये नगद व उपविजेता को 31000 रुपये प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर सरायकेला जिलाध्यक्ष डॉ सुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, वरीय नेता मोहन कर्मकार, राजू गिरी, प्रमोद लाल, शेख बदरूद्दीन, डॉ जीसी माझी, इंद्रजीत घोष, मनोज यादव, वीरसिंह सुरेन, विक्टर सोरेन आदि कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
