घाटशिला उपचुनाव में ओडिशा के सीएम ने मारी एंट्री, आज दो चुनावी जनसभा के जरिये करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Ghatshila By Election: घाटशिला उप-चुनाव में भाजपा ने प्रचार तेज किया है. ओडिशा के सीएम मोहन माझी आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दूसरी तरफ झामुमो भी लगातार रैलियों और रोड शो में जुटा है.

By Sameer Oraon | November 3, 2025 7:55 PM

Ghatshila By Election, पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को और तेज करने का फैसला कर लिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में घाटशिला पहुंचेंगे और दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा घाटशिला प्रखंड के गंधनियाहाट मैदान में और दूसरी गुरुबांधा प्रखंड स्थित बलियापोश फुटबॉल मैदान में होगी.

कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखा जा रहा है. भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री माझी का आगमन से कार्यकर्ताओं में जोश और उर्जा भरेगा. यह सीट झामुमो विधायक स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी. झामुमो ने उनके बड़े बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Also Read: Jharkhand Politics: बच्चों की मौत पर भी राजनीति कर रही बीजेपी, बाबूलाल मरांडी पर बरसे झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय

मतदान की तारीख नजदीक आते ही बढ़ी चुनावी सरगर्मी

घाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को होगी. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक हल्कों में गर्मी बढ़ती जा रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो के सोमेश सोरेन के लिए मुसाबनी में चुनावी रैली को संबोधित किया और उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को व्यापारी करार दिया. उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) केवल लेते हैं, देते कुछ भी नहीं. गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मंगलवार को घाटशिला में कल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. 8 नंवबर तक सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन की लगतार चुनावी रैली है. इसके साथ ही झामुमो का रोड शो और नुक्कड़ सभा का भी कार्यक्रम तय है.

Also Read: सोमेश को मंत्री क्यों नहीं बनाया? CM हेमंत सोरेन ने रैली में तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात