3 से 8 नवंबर तक चुनावी रणभूमि बनेगा घाटशिला, मैदान में उतरने वाले हैं सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन
Ghatshila By Election 2025: झामुमो ने घाटशिला उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. 3 से 8 नवंबर तक हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन 8 जनसभा और रोड शो करेंगे. नुक्कड़ सभा का भी आयोजन होगा.
Ghatshila By Election 2025: घाटशिला उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा जोर शोर से चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है. महागठबंधन के तमाम बड़े नेता हर दिन जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं. अब झामुमो अपने सबसे बड़े प्रचारक हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को मैदान में उतारने वाला है. इसे लेकर झामुमो ने कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली है. 3 से 8 नवंबर तक वे दोनों हर दिन घाटशिला विधानसभा के अलग अलग जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक कुल 8 चुनावी जनसभा आयोजित होंगे. इसमें सीएम हेमंत सोरेन के 4 और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के 4 रैली तय किये गये हैं.
सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन कब कहां कहां करेंगे चुनावी जनसभा
सबसे पहले 3 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन ही चुनावी जनसभा मुसाबनी में दोपहर 1 बजे संबोधित करेंगे. वहीं, 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे कल्पना सोरेन घाटशिला में अपने चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद उसी दिन वह दोपहर 2.30 बजे गुड़ाबंदा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. 5 नवंबर को कोई चुनावी रैली नहीं है. 6 नवंबर को दोपहर 1 बजे दामपाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उसी तरह 7 को हेमंत सोरेन धालभूमगढ़ में चुनावी सभा करेंगे. 8 नवंबर को घाटशिला के ताम्र प्रतिभा मैदान पर माऊभंडार में दोपहर 1 बजे साझा रैली करेंगे. उसी दिन विधायक कल्पना सोरेन का घाटशिला में रोड शो का भी कार्यक्रम तय है.
नुक्कड़ सभा का भी होगा आयोजन
इसके अलावा 8 नवंबर को जादूगोड़ा सिद्धू-कान्हो चौक, सुरदा और मुसाबनी बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. झामुमो ने घाटशिला विधानसभा से रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा ने एक बार फिर से चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन पर फिर भरोसा जताया है. साल 2024 के चुनाव में उन्हें झामुमो के रामदास सोरेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read: झारखंड स्थापना दिवस 2025, सरायकेला में होगा भव्य आयोजन, डीसी ने दिये कड़े निर्देश
