घाटशिला उपचुनाव: कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा टास्क
Ghatshila By Election 2025: घाटशिला में कांग्रेस ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, बन्ना गुप्ता, डॉ. प्रदीप बलमुचू और अंबा प्रसाद सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
Ghatshila By Election 2025, पूर्वी सिंहभूम: मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को कांग्रेस की ओर से विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीर सिंह ने की. सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू, पश्चिम बंगाल की प्रभारी एवं पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष बंधु तिर्की, अजय सिंह, वरिष्ठ नेता जलेश्वर मंगल, झामुमो नेता सह पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, विधायक विक्टर कांगड़ी, सोनाराम सिंकू और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी समेत कई वरीय नेता मौजूद रहे.
हेमंत सोरेन सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध : प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो
कार्यक्रम में अतिथियों का गुलदस्ता और शॉल देकर स्वागत किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी एवं दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश में नई राजनीतिक चेतना का संदेश दे रही है.
Also Read: 3 से 8 नवंबर तक चुनावी रणभूमि बनेगा घाटशिला, मैदान में उतरने वाले हैं सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन
गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें : डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे स्व. रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि का अवसर बताते हुए कार्यकर्ताओं से पूरी मेहनत करने की अपील की. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि कांग्रेस संगठन मजबूत है, इसलिए आपसी मतभेद भूलकर गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें.
सम्मेलन में कौन कौन लोग उपस्थित थे
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है और सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. इसलिए महिलाएं भी अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. सम्मेलन में तापस चटर्जी, विजय खान, सनत काल्टू चक्रवर्ती, अमित राय, शेख अशरफ भोलू, सत्यजीत सीट, सत्य धलगिरी, शिवनाथ माडी, संजय साहू, नरेश महाकुर, मानस दास, अब्दुल गफ्फार और मोहम्मद फारूक सहित घाटशिला, मुसाबनी, गुड़ाबंदा और धालभूमगढ़ प्रखंडों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Also Read: झारखंड स्थापना दिवस 2025, सरायकेला में होगा भव्य आयोजन, डीसी ने दिये कड़े निर्देश
