East Singhbhum News : स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली आजादी : संजीव सरदार

पोटका क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से ध्वजारोहण किया गया

By ATUL PATHAK | August 17, 2025 12:21 AM

हाता. पोटका क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से ध्वजारोहण किया गया. प्रखंड के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर केंद्रीय प्रधान कार्यालय में पूर्व जिप सदस्य चंद्रावती महतो व हाता चौक में बबलू चौधरी ने ध्वजारोहण किया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि विधायक ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए इसलिए महत्व रखता है क्योंकि 1947 में आज ही के दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत हम अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए थे. अंग्रेजों ने हम पर 200 साल तक राज किया. ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजादी दिलाने में हमारे सेनानियों का अहम योगदान है. हमे देश को आगे ले जाने के लिये अपनी-अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है. देश में शांति और भाईचारा कैसे बना रहे, हमारे बच्चें कैसे पढ़े और आगे बढ़े, जिससे राज्य और देश का नाम रौशन हो. इसके लिये हम सभी का सामूहिक प्रयास करना होगा. मौके पर मुख्य रूप से आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, सुधीर सोरेन, हितेश भकत, अनुपम मंडल, रोहितोष पाल, जिकरुल होंदा, श्यामचरण सरदार, दासो टुडू, विश्वनाथ सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है