East Singhbhum News : आदिवासी लोक संस्कृति को सहेजने की जरूरत

गालूडीह : द ट्राइब्स का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई ने कहा

By ATUL PATHAK | January 5, 2026 12:10 AM

गालूडीह. गालूडीह डैम के पास रविवार को द ट्राइब्स की ओर से वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के युवाओं ने भाग लिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह एक प्रकार का युवा उत्सव है. यह परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण है. इस मौके पर संगीत, नृत्य, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं की भागीदारी मुख्य रही. इस मिलन समारोह में झारखंड के लोकप्रिय गायक नितेश कच्छप ने अपने गीतों से लोगों को खूब झूमाया. उन्होंने आदिवासी, नागपुरी व हिंदी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने “ऐ रे हमार रानी “, “थार गाड़ी में घुमाबू रे “, “तोर सिल्की सिल्की साड़ी “, “गोरी रे तोर डीपी है कमाल “, “कैमरा में फिल्टर लगा ले “, “रंगीला दिल दीवाना आसी ” “कौन कलर की साड़ी पहनी हो ऐ गुइया रे आदि गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे. समारोह में शामिल चंपाई सोरेन ने आदिवासी संस्कृति, परंपरा, भाषा और लोक कला को बचाये रखने की बात कही. कहा कि इस उत्सव में समाज के युवक-युवती परंपरा और आधुनिकता के साथ अपनी आदिवासी संस्कृति को सहजने और बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. जो सराहनीय है. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है