East Singhbhum News : ””निर्माण सामग्रियों पर निश्चित मूल्य निर्धारित हो””
ईंट-बालू की कीमत में नियंत्रण की मांग, डीसी को ज्ञापन
गालूडीह. घाटशिला के हेंदलजुड़ी और बाघुड़िया पंचायत के ग्रामीणों व अबुआ, प्रधानमंत्री और जन मन आवास योजना के लाभुकों ने बिरसा सेना के नेतृत्व में रविवार को घाटशिला एसडीओ को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि ईंट, बालू और गिट्टी के दाम में बेतहाशा वृद्धि से गरीब और सबर परिवार अपने सरकारी आवास अधूरे छोड़ने को विवश हैं. लाभुकों ने आरोप लगाया कि कई ईंट भट्टे अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जिससे आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने मांग की कि निर्माण सामग्रियों पर निश्चित मूल्य निर्धारित हो ताकि आवास योजनाओं के लाभुकों को राहत मिले. शिकायत की प्रतिलिपि खनन विभाग, वन व पर्यावरण विभाग, जलवायु परिवर्तन विभाग और राज्य सरकार को भी भेजी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने 18 अगस्त को पत्र संख्या 104/2025-2966 जारी कर प्रदूषण नियंत्रण परिषद को अवैध ईंट भट्टों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ज्ञापन सौंपने के दौरान मार्शल मुर्मू, छुटू सिंह, लालटू सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
