East Singhbhum News : दो बाइक व साइकिल भिड़ीं, महिला समेत पांच लोग घायल, तीन रेफर

बहरागोड़ा : बरसोल के खंडामौदा में एनएच-49 पर हुआ हादसा

By AKASH | January 13, 2026 12:19 AM

प्रतिनिधि, बहरागोड़ा

बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थानांतर्गत एनएच-49 पर खंडामौदा चौक के समीप सोमवार को दो बाइक व एक साइकिल में भिड़ंत हो गयी. इसमें महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. इनमें तीन की स्थिति गंभीर है. जानकारी के अनुसार, परुलिया पंचायत के लालसाईं गांव निवासी बुद्ध देवदास अपनी बाइक से जा रहे थे. खंडामौदा चौक के पास उन्होंने बाइक से नियंत्रण खो दिया. आगे चल रही दूसरी बाइक में टक्कर मार दी. दूसरी बाइक पर नंदन जाना व दलपति जाना सवार थे. इस टक्कर की चपेट में साइकिल से अपने घर लौट रहे खंडामौदा पंचायत के दिघीव्रदा गांव निवासी पति-पत्नी घायल हो गये. घटना के बाद एनएचएआइ की एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देख पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर कर दिया.

अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस की कमी के कारण घायलों को बारीपदा भेजने में समस्या आ रही थी. ऐसे में विधायक निधि से प्राप्त एंबुलेंस को तुरंत बुलाया गया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए बारीपदा भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है