East Singhbhum News : राजनीतिक दल मतदाता सूची दुरुस्त करने के लिए दावा व आपत्ति प्रपत्र भरें

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में 45-घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है.

By AKASH | September 10, 2025 11:49 PM

घाटशिला.

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में 45-घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है. इसी क्रम में क्षेत्र की सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र ने अपने कार्यालय में आमंत्रित कर दावा व आपत्ति प्रपत्र उपलब्ध कराया. एसडीओ ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे पात्र नागरिकों को जागरूक कर नये मतदाता के रूप में पंजीकरण, नाम सुधार, पता में बदलाव के साथ मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए प्रपत्र भर सकते हैं. बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सभी योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल करने पर चर्चा हुई. एसडीओ ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि उनके बूथ लेवल एजेंट भी इस कार्य में आवश्यक सहयोग करें. उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राप्त सभी दावे और आपत्तियों की नियमानुसार जांच कर निर्धारित समय सीमा में उनका निष्पादन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है